जदयू जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा बीजेपी का दामन

भाजपा ने किया मिलन समारोह का आयोजन,ढाई सौ युवाओं ने पूर्व विधायक शाहाबादी के समक्ष लिया भाजपा की सदस्यता

जदयू जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा बीजेपी का दामन

गिरिडीह भाजपा के प्रधान चुनावी कार्यालय में रविवार को एनडीए ने मिलन समारोह का आयोजन किया। मिलन समारोह में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के साथ आजसू नेता कंपू यादव, आजसू नेता संजय साहू, आजसू नेत्री पूनम देवी के साथ भाजपा नेता विशाल गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता भी मौजूद थे। वही मिलन समारोह में बड़ी संख्या में मुफ्फसिल इलाके के युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। मौके कर पूर्व प्रधानमंत्री विधायक निर्भय शाहाबादी ने करीब ढाई सौ युवाओं को पार्टी का अंग वस्त्र पहनकार कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाया। इस दौरान पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि एक बार झारखंड को लूटने वाले हेमंत सरकार ने पूरा ताकत सता में आने के लिए लगा दिया है। लोगो को ऐसे योजनाओं का सपना दिखाया जा रहा है जिसे हेमंत सरकार पूरा कर नहीं सकती। लेकिन सपना जरूर दिखाएगी। कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने ऐसा लूटा, जिसका उम्मीद नहीं किया जा सकता। कहा कि अलग अलग दलों से भाजपा में आने वाले हर युवा साथियों का वो स्वागत करते है। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक स्वर्णकार समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।विकास यादव,जीतू यादव,कुणाल यादव,बाबू चंद्रवंशी,सोनू चंद्रवंशी,अजय सहनी,आनंद यादव,विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks