त्यौहारों पर प्रशासन सजग।

कासगंज,त्यौहारों पर प्रशासन सजग धनतेरस, दीपावली गौवर्धन पूजा, भाईदूज छट पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मेघा रुपम , पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती , क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान द्वारा म ए पुलिस फोर्स के मुख्य बाजार , मिश्रित आबादी , वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ ही आवश्यक देने के संबंध में जन मानस को जागरूक किया और आमजन व व्यापारियों से संवाद कर झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध किए जाने के संबन्धितों को निर्देश दिए और अपराधिक व असामाजिक तत्वों व संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखने व निरन्तर चैकिंग किये जाने के निर्देश भी दिए।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
आप्रेशन क्लीन के अन्तर्गत 438 ,ली. अवैध शराब नष्ट कराई गई। आप्रेशन क्लीन के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पुलिस ढोलना द्वारा वर्ष 2021 से 2024 तक जब्त की गई अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र , आबकारी 105 अभियोगों में बरामद 438 लीटर अवैध शराब कीमत लगभग (1,12076 रुपए) एवं 69 माल आयुध अधिनियम व तीन माल शस्त्र फैक्ट्री के कुल 72 मालों को जिलाधिकारी कासगंज द्वारा गठित टीम द्वारा नष्ट कराया गया जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी भी कराई गई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks