रोटरी क्लब मेला 25 से 27 अक्टूबर तक  रोटरी क्लब मेला ग्राउंड में होगा दीपावली मेले का आयोजन

बरेली :: रोटरी क्लब ऑफ बरेली चैरिटेबल ट्रस्ट 61वें महान दिवाली मेला दिनांक 25, 26 और 27 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में आयोजित कर रहा है। 61वें महान दिवाली मेला के मुख्य प्रायोजक डॉ मनीष शर्मा जी की नई कंपनी सृष्टि पूर्ति हैं।चीफ क्लब ट्रेनर डॉक्टर ए. के चौहान ने कहा कि मेले मैं सभी वर्ग के लोगों का योगदान रहता है नाथ नगरी बरेली शहर में लगने वाला महान दिवाली मेला विगत 60 वर्षों से शहर में अपनी अलग ही छवि बनाए हुए हैं रोटरी क्लब ऑफ बरेली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए जाने वाला यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों का एक अनूठा संगम है जिसमें शहर की जनता को मनोरंजन के साथ-साथ कई इनाम जीतने का मौका मिलता है
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन सीए राजेन विद्यार्थी ने बताया कि दिवाली मेला समाज में भाईचारा, समानता, प्रेम और स‌द्भावना को बढ़ावा देता है यहां पर बच्चे, पुरुष, महिलाएं, बड़े, बुजुर्ग, सभी आते हैं जमकर खरीदारी करते हैं गीत संगीत का आनंद लेते हैं बढ़िया-बढ़िया झूलों में सवारी करते हैं और लजीज खाने का लुतफ उठाते हैं आनंद उठाते हैं।बरेली मंडल सचिव रोटेरियन सी.ए. विनय कृष्ण ने कहा की दिवाली मेला विकास का संदेश भी देता है इस मेले के माध्यम से शहर की जनता को कई नई जानकारियां मिलती है शहर और तहसीलों में बन रहे विभिन्न प्रकार के नए नए प्रोडक्ट्स की जानकारियां इस मेले के माध्यम से स्थानीय जनता को प्राप्त होती है।स्टॉल बुकिंग कोऑर्डिनेटर रोटेरियन पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दिवाली मिले में 145 स्टॉल लगाए गए हैं निरंतर प्रयासों की वजह से हमारे लगभग 145 में से 135 स्टॉल बुक हो चुके हैं


मीडिया प्रभारी रोटेरियन आत्म सरन अग्रवाल ने बताया पूरा मेला सी सी टी वी कैमरे क निगरानी मैं रहेगा।
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विमल अव्वल ने बताया की मेले मैं विभिन्न प्रकार के व्यंजन, साउथ इंडियन, चाइनीज, चाट, इंडियन थाली वगेहरा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लोग लुत्फ़ उठा सकेंगे।पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ए. पी. गोयल ने बताया की इस बार हमें लगता है की मेले में पहले से ज्यादा लोग आएंगे और उनकी सुरक्षा उ‌द्यान में रखते हुए हमने पिछली बार से मेले की सिक्योरिटी डबल कर दी है
प्रेसवार्ता में निम्न रोटेरियन सदस्य मौजूद रहे क्लब सह-सचिव रोटेरियन राहुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डी.पी सिंह, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रेम यादव, शशांक मित्तल, शलभ गोयल, प्रखर शर्मा, सुधांशु शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, संचित गोयल, संजय अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, राजेश टंडन, विनय सक्सेना, शचींद्र सक्सेना, नीरज प्रधान, वैभव अग्रवाल, बिपिन गर्ग, सुशील गुप्ता, तरुण अग्रवाल, अनुज जायसवाल, अमित मोदी, अनुपम अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, सुप्रिया अग्रवाल, उमेश गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, राजीव खुराना अन्य अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks