
एटा पुलिस को मिली सफलता ~ थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए पुलिस पर फायरिंग करने वाले आठ जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, कुल 21130/- रुपये तथा ताश गड्डी बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए पुलिस पर फायरिंग करने वाले आठ जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 25.08.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला छत्ता में मुसायद के घर पहुंचे तभी पुलिसबल को देख जुआ खेल रहे अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया तथा उन्हीं में से एक जुआरी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मौके से 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, मौके से 21130 रुपए तथा ताश पत्ते बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर *मुअसं- 356 धारा 307 भादवि बनाम 8 नफर व मुअसं- 357 धारा 3/4 जुआ अधिनियम बनाम 8 नफर* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1-मुन्ना उर्फ इतियांज अली पुत्र इमदाद अली मोहल्ला किला थाना जलेसर एटा
2- हारून पुत्र नूर मोहम्मद मोहल्ला छत्ता थाना जलेसर एटा
3- आकिल पुत्र मोहम्मद बदर निवासी उपरोक्त
4- आसिफ पुत्र अशफाक अहमद निवासी उपरोक्त
5- सलीम पुत्र अजमेरी निवासी उपरोक्त
6- अंसार पुत्र नैशै निवासी गंजडुडवारा जनपद कासगंज।
7- अब्दुल वासे पुत्र अब्दुल बासिर निवासी मोहल्ला भोजपुरा थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़।
8- मुशायद पुत्र भयै निवासी मोहल्ला नोसियांन थाना जलेसर एटा।
फरार अभियुक्त का नामपता-
1- जुबैर खान पुत्र भयै निवासी मोहल्ला नोसियांन थाना जलेसर एटा।
बरामदगी
1- 21130 रुपये
2- ताश गड्डी
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
1- SI देवेन्द्र सारस्वत
2- SI ओमकार सिंह
3- आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार
4- आरक्षी समय सिंह
5- आरक्षी कुलदीप कुमार
6- आरक्षी चालक राजकुमार।