
एटा बार के समस्त देवतुल्य अधिवक्ता साथियो को मुझे अपार स्नेह प्रदान करने के लिए मैं आपका सहृदय धन्यबाद करता हूँ मैंने हमेशा अपने अधिवक्ता साथियों के हर प्रकार के सुख ,दुख और संघर्ष में साथ रहने का प्रण लिया है और मैं हमेशा अपने प्रण का निर्वहन करने के लिए तत्पर रहूँगा और हमेशा आपके सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा जिन अधिवक्ता साथियों ने मेरे पक्ष में मतदान कर मुझे आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया है मैं उनका आभारी हूँ और जिन अधिवक्ता साथियों ने मुझे मत के रूप में इस बार अपने आशीर्वाद से वंचित किया है मैं उनका भी आभारी हूँ और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भविष्य में जल्दी ही उन सब अधिवक्ता साथियों का दोगुना स्नेह प्राप्त करूँगा ।सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य मेरे अधिवक्ता परिवार के सदस्य है और मेरे परम स्नेही है आप सभी को निर्वाचित होने पर अनंत शुभकाममनाये प्रेषित करता हूँ और मुझे अटूट विश्वास है कि आप सभी एटा बार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे ।
आदित्य कुमार मिश्रा एडवोकेट