
#Lucknow….
यूपी में 30 सितंबर तक धार्मिक, राजनीतिक व सार्वजनिक समारोहों पर रोक
◾सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे
◾अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है
◾रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास किया जा सकता है
◾हालांकि अपने-अपने घरों में मू्र्तियां, ताजिया एवं अलम की स्थापना पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी
◾सभी धार्मिक स्थलों विशेषकर श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा, श्रीराजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी तथा ऐतिहासिक स्थल ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा गया
◾साथ ही असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों एवं समाज में अस्थिरता फैलाने वाले व्यक्तियों पर भी सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।