
एटा,डा० नीतू यादव ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या का पद संभाला
एटा। 18 अक्टूबर। डा० नीतू यादव ने आज महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज, एटा के प्रधानाचार्या पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें शासन द्वारा प्राधिकृत नियंत्रक और जिला विद्यालय निरीक्षक एटा श्री इंद्रजीत प्रजापति व पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज, गहराना, अवागढ़ के प्रधानाचार्य श्री बिनोद कुमार ने कालेज के प्रधानाचार्या के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया।
उल्लेखनीय है शासन द्वारा दो माह पूर्व डा० नीतू यादव का श्री रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कालेज हाथरस से एटा लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या पद पर स्थानान्तरण हुआ था। लेकिन यादव होने के नाते अनर्गल आरोप लगाकर राजनैतिक प्रभाव के चलते इन्हें ज्वाइन नहीं करने दिया जा रहा था। अंततः जांच में आरोपों को निराधार पाकर शासन ने नियंत्रक नियुक्त कर डा० यादव की ज्वाइनिंग करवाई।