
राजस्थान। जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं.
घटना गुरुवार देर रात की है जब शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर बांटे जाने का कार्यक्रम रखा हुआ था और इसी दौरान चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.
हमले में 7 से 8 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं ।
इस मामले में पड़ोस में रहने वाले नसीब चौधरी और उनके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है विवाद की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है