एटा से बड़ी खबर
एटा नगर पालिका के भ्रष्टाचार कमीशन खोरी से परेशान होकर सभासद ने दिया इस्तीफा ,बूथ अध्यक्ष ने दी आत्महत्या की चेतावनी
एटा-प्रभारी मंत्री संदीप सिंह कों सभासद नें दिया इस्तीफा,नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 के सभासद पुष्पेंद्र सिंह नें इस्तीफा दिया,
विजय नगर कॉलोनी समेत वार्ड मे विकास कार्य न कराने के कारण दिया इस्तीफा,
सभासद पुष्पेंद्र कुशवाहा उर्फ PP एडवोकेट ने प्रभारी मंत्री को सौंपा इस्तीफा,
सभासद पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट नें प्रभारी मंत्री के नाम सौंपा इस्तीफा एवं इस्तीफ़ा स्वीकार करने का किया निवेदन,
सभासद द्वारा बताया गया पूर्व में भी नगर पालिका से संबंधित अधिकारियों को कई ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं,
चेयरमैन प्रतिनिधि करते है मांग 46 % कमीशन दो तब होगा नगर पालिका का विकास …. बूथ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार