
ब्रह्म समाज एकता समिति द्वारा नोएडा के अंतर्गत ब्रह्म गोष्ठी का किया गया आयोजन आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को ब्रह्म समाज एकता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा एडवोकेट द्वारा ग्राम चौड़ा के अंतर्गत एक ब्रह्म गोष्ठी का आयोजन साँय 5:30 बजे किया गया जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल राजस्थान माननीय कलराज मिश्रा जी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित शामिल हुए गोष्ठी में सनातन धर्म एवं ब्रह्म एकता पर गहन चर्चा हुई तथा जन समस्याओं कें निराकरण के लिए नोएडा कैंप प्रभारी पंडित राजेंद्र शर्मा को नियुक्त किया गया! इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुँवर अमित राज दिक्षित, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा शालू पंडित, भगवान परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव शर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष असीत दीक्षित,ध्रुव शर्मा,रजत शर्मा आदि पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किये गये, मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कलराज मिश्रा जी ने कहा के आजकल भारत की जनता को संविधान को लेकर के गुमराह करने का जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत खेद जनक एवं पारस्परिक भाईचारा को क्षति पहुंचाने का प्रयास है !भारत का संविधान ना तो कभी बदला जा सकता है और न समाप्त किया जा सकता है ,हां इतना जरूर है कि उसमें बदलती परिस्थितियों के आधार पर अपेक्षित संशोधन किए जाएं जो निरंतर होते चले आ रहे हैं हम सभी का राष्ट्र हित में कर्तव्य है की संविधान के संबंध में जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही है उनको आम जन में आपस में चर्चा करके दूर करें और कुछ अराजक तत्व जो देश में विघटनकारी शक्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए जो आपसी एकता और संकल्प के माध्यम से दिया जा सकता है!