
जनपद एटा अपडेट
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में कृषकों को सुचारू रूप से उर्वरक वितरण करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आज देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें एआर कोऑपरेटिव सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह एवं सहकारी समितियों के समस्त सचिव सहकारी समितियो के सभापति सहकारी बैंक और पीसीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया कि सहकारी समितियां सुबह 10 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक खुली रहे
तो वहीं जिनके द्वारा अभी तक आरटीजीएस नहीं किया गया है, कल प्रत्येक दशा में अपरान्ह 12 बजे तक आरटीजीएस करना सुनिश्चित करें, जिससे कि समय से सभी समितियों पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके,
जिला प्रबंधक पीएससी को निर्देशित किया गया कि समिति का आरटीजीएस होते ही समिति पर उर्वरक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें, सहकारी बैंक के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि समय से आरटीजीएस करना सुनिश्चित करें,
साथ ही जिला कृषि अधिकारी एवं एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमण शील रहते हुए किसानों को सुविधानुसार डीएपी उर्वरक वितरित कराना सुनिश्चित करें
यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो उसका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध हो सके।