
आज दिनांक 15 अक्टूबर भोजीपुरा बरेली के ग्राम
घंघोरा पिपरिया निवासी ओम प्रकाश शर्मा के बाग में भरने वाले गांव की वस्ती के दूषित पानी को बाग से आगे गांव की हड़वार ,तालाव ,खलिहान के जलाशय तक कच्चा नाला जनहित में खुदवाने को लेकर ओम प्रकाश शर्मा के दि.19-67-2024 के नोटिस के क्रम में दि.14-7-2024 को एस डी एम सदर बरेली ने नायव तहसीलदार , खन्ड विकास अधिकारी और थानाध्यक्ष भोजीपुरा की तीन सदस्यी कमेटी का गठन कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी ।
कमेटी के सदस्यों नायव तहसीलदार , बी डी ओ ने दि. 15-10-2024 को स्थलीय जांच में शिकायत कर्ता आन्दोलनरत ओम प्रकाश शर्मा को स्थल पर बुलाकर उनका पक्ष सुना शर्मा ने कहा कि उनके बाग से आगे गांव की हड़वार ,तालाव या खलिहान के जलाशय तक जनहित में नाला खुदवाये जाने की मांग रखी ।
इस समय ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार कश्यप, विष्णु देव , सत्य देव ,भूदेव ,राजेन्द्र शर्मा , हरि प्रकाश यादव ,साबिर हुसैन ,अलाहुद्दीन आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
ओम प्रकाश शर्मा ग्राम पिपरिया भोजीपुरा बरेली ।