नवोदय प्रवेश परीक्षा आवेदनों में हुई 802 की बढ़ोतरी


एटा = जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन में भी जिले ने इस बार पिछले साल के सापेक्ष 802 आवेदन अधिक किए हैं। विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर टीम वर्क के साथ किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप इस साल 6473 आवेदन हो गए हैं। पिछले साल 5671 आवेदन ही हो सके थे। यहां बता दें कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए हर साल ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए आनलाइन प्रक्रिया पिछले कई साल से संचालित है। नवोदय विद्यालय प्रशासन का पूरा जोर अधिक से अधिक आवेदन पर हर बार ही रहता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी नवोदय विद्यालय में चयनित हो सके। इसी क्रम में इस साल आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई जो सात अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। 4000 आवेदन होने के बाद आवेदन की रफ्तार कम हुई थी, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा योजना को लेकर प्रतिदिन समीक्षा तथा निर्देश के बाद अधिक आवेदन शिक्षकों द्वारा प्रयास कर कराए गए। यही वजह है कि इस पिछले साल 5671 के सापेक्ष इस वार 6471 विद्यार्थियों के हुए आवेदन, काम आई रणनीति, बच्चों को परीक्षा की तैयारी की वारी बार पिछले साल के सापेक्ष 802 अधिक आवेदन हुए हैं। जलेसर ब्लाक सबसे अधिक 1115 आवेदन करते हुए जिले में सबसे आगे रहा है। ब्लाक अलीगंज से 705, अवागढ़ में 820, जैथरा 658, मारहरा 701, निधौली कलां 698, शीतलपुर 1097 तथा सकीट 679 आवेदन कर पाने में सफल रहा। यह परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिन विद्यालयों में 10 से अधिक बच्चों के आवेदन हुए हैं वहां एनएमएमएस के नोडल शिक्षक मुकेश कुमार द्वारा तैयारी के लिए शिक्षकों को निश्शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जा रही है। उधर, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके शर्मा ने बताया है कि जनवरी में परीक्षा प्रस्तावित है। इस बार बेसिक शिक्षा के प्रयास से आवेदनों में वृद्धि हुई है। यह बेसिक शिक्षा के सहयोग से संभव हुआ है। वि परीक्षा जनवरी माह में प्रस्तावित है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks