
एटा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ० अजीत कुमार ने जनपद के सभी दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोग हेतु कार्यरत सभी व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ०प्र० के अंतर्गत जनपद एटा की तहसील जलेसर में राजकीय आईटीआई, जलेसर के समीप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों हेतु एक आवासीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया गया है जिसमें दिव्यांगजन विद्यार्थियों के लिए समस्त प्रकार की सुविधायें प्रदान की जायेंगी। यह विद्यालय अगले शैक्षिक सत्र हेतु माह अप्रैल 2025 से संचालित हो जायेगा। वर्तमान में उपरोक्त कक्षाओं हेतु पात्र दिव्यांगजन एवं सामान्य विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
उन्होनें आप सभी से अनुरोध है कि आप दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत परिसर, एटा से व्यक्तिगत सम्पर्क कर अथवा दूरभाष संख्या 8189038793 पर संपर्क कर उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र दिव्यांगजन एवं सामान्य विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करायें।