
बरेली:: आज दिनांक 13 तारीख को सर्विलांस टीम, बरेली द्वारा गुम हुए 45 मोबाईल फोन जिनकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बरामद किए गए
जनपद बरेली में खोये एवं गुम हुए मोबाईल फोनों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली महोदय द्वारा शीघ्र बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम बरेली को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर बरेली महोदय के पर्यवेक्षण मे सर्विलांस टीम/CEIR पोर्टल की सहायता से अभियान चलाकर स्थानीय जनपद एवं अन्य जनपदों से कुल 45 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।

पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये मोबाइल फोन की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इन्हें पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, बरेली स्थित सभागार में मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया है , अपने अपने मोबाइलों को पाने पर खुशी जताते हुए पुलिस प्रशाशन की प्रशंशा की ।।
