लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा शारदीय नवरात्र एवं आगामी दशहरा त्योहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संकटा देवी चौराहा, मेला मैदान एवं विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया
लखीमपुर खीरी कल दिनांक 10.10.2024 को देर शाम पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर सहित भारी पुलिस बल के साथ शारदीय नवरात्र एवं आगामी दशहरा त्योहार के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संकटा देवी चौराहा,मेला मैदान एवं विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। महोदय द्वारा पुलिस बल को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए।