नई दिल्ली

पीडब्ल्यूडी ने बुधवार दोपहर 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित दिल्ली के सीएम आवास को सील कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से इसे एलजी की तरफ से जबरन की गई कार्रवाई करार देकर आशंका जताई कि इस आवास काे भाजपा के किसी बड़े नेता को दिया जा सकता है, 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास कब्जा करना चाहती है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि शीश महल सीएम आवास नहीं है। इस घर का मालिक, अन्य सभी मुख्यमंत्रियों के आवास की तरह पीडब्ल्यूडी ही है। पीडब्ल्यूडी ही घर खाली होने पर उसका कब्जा लेता हैफिर उसकी इनवेंटरी बनाकर अन्य को विधिवत आवंटित करता है। यह घर सीएम आतिशी को अब तक आवंटित नहीं हुआ है। उनका आवंटित आवास अभी भी 17 AB मथुरा रोड है।
बीती चार अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लुटियंस जोन में स्थित अपने नए पते पर जाने के लिए पुराना आवास छोड़कर चले गए थे। केजरीवाल परिवार समेत मंडी हाउस के पास 5, फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी के सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास पर हैं।