‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ की बैठक का आयोजन किया गया

#एटा..
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज/सांसद आगरा एस0पी0 सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ की बैठक का आयोजन किया गया।

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियांे को अवश्य दी जाए, जिससे कि वे क्षेत्र में जाकर उन योजनाओं से गांव के व्यक्तियों को अवगत करा सकें।

सभी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर समारोहपूर्वक आयोजन कराएं।

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना का ग्रामीण अंचल में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कि क्षेत्रीय लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने दिशा की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी व पादर्शिता बरती जाये।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बैठक के अंत में मा0 केन्द्रीय मंत्री, मा0 सांसद, मा0 विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुझावों पर अमल करते हुए जनपद के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर मा0 सांसद देवेश शाक्य, मा0 एमएलसी आशीष यादव, मा0 एमएलसी ओम प्रकाश, मा0 एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, मा0 सांसद फर्रूखाबाद प्रतिनिधि अंकुर राजपूत, मा0 विधायक अलीगंज प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू राठौर, मा0 ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, मा0 ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीएमओ डॉ0 यूके त्रिपाठी, सीडीओ डॉ0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसडीएम विमल कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री भावना विमल, पीडीडीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समिति के अन्य सदस्य आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks