
सिंदरी , धनबाद। सिंदरी ऊँ श्री साईं बाबा मंदिर परिसर में सदस्यों ने बुधवार को सिंदरी के पूर्व डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत और उनकी धर्मपत्नी को अंगवस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर पूर्व डीएसपी और उनकी धर्मपत्नी ने बाबा और राम दरबार में स्थापित माँ भगवती की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस समारोह का नेतृत्व कर रहे पूर्व डीएसपी सह मंदिर संरक्षक रविन्द्र सिंह ने कहा कि इनके 7 महिने के कार्यकाल में सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार शांति का माहौल रहा। पूर्व डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा कि सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी में योगदान के साथ ही साईं बाबा सिंदरी की पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने मंदिर परिसर कमेटी का भी धन्यवाद किया।
मौके पर साईं बाबा मंदिर संरक्षक रविन्द्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, अशोक सिंह, राजू पाण्डेय सहित कई महिला पुरुष उपस्थित थे।