
*!!.जन मानवता, पुलिस का संकल्प अभियान थाना सटई पुलिस वृद्ध जनों की बनी सहारा: थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव द्वारा मानव सेवा.!!* *पंकज मध्य प्रदेश पुलिस जांबाज सिपाही सैनिक की तरह जन सेवा में तत्पर है l मध्य प्रदेश में सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है, छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है l सुरक्षा अभियान के तहत थाना सटई के थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव और पुलिस स्टाफ द्वारा पीड़ितों की सेवा कर उन्हें आर्थिक मदद दिलाई, साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों दी l सटई सहित क्षेत्र के ग्रामों में वृद्ध महिलाएं और बुजुर्ग पुरुषों को उनके परिजनों से मिलाया और खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई l थाना क्षेत्र में वृद्ध जनों को चिन्हित कर उनकी समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव ने स्वयं सुना और समाधान कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई l सटई कस्बा में बुजुर्ग दंपत्ति बारेलाल अहिरवार एवं उनकी पत्नी का कोई देखभाल करने वाला नहीं है और एक बालक जो मानसिक रूप से स्वास्थ्य नहीं है ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करके खाद्य सामग्रियां सहित आरक्षक सामग्रियां उपलब्ध कराई है l साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में मास्क, साबुन और अन्य सामग्री वितरित की, वृद्धजनों को डॉक्टर से चेक करा कर सुरक्षा की सलाह दी l थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव ने बताया कि सटई थाना पुलिस द्वारा वृद्धजनों की सूची बनाकर उनके पिछड़े परिवारों से मिलाने का काम करेगी l थाना पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है l