नगर निगम प्रशासन की  उदासीनता के चलते कर्मचारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार

बरेली :: 30 सितंबर 2024 को उक्त अवैध होटल अतिक्रमण की खबर प्रकाशित होने के बाद 1 अक्टूबर 2024 को 9 सदस्यी नगर निगम टीम द्वारा होटल की नापजोक एवं फोटो भी लिए गए थे लेकीन सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ पूरे बरेली शहर की जनता नगर निगम के जिस सर्वे से परेशान है जिसमें संपत्ति का अनाप शनाप बिल जनता पर ठोक दिया है और बिल सही करने के नाम पर उनसे चक्कर पर चक्कर लगवाए जाते हैं

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम जॉन 2 के अधिकारी मामला सुर्खियों में आने के बाद पर्दे के पीछे से भ्रष्टाचार की जुगाड़ में लग गए हैं आज सुबह लगभग 10:15 बजे मंगलवार के दिन जॉन 2 राजस्व निरीक्षक की मोटरसाइकिल उक्त अवैध अतिक्रमण कर्ता होटल के नीचे खड़ी पाई गई सूत्रों की मानें तो जिसमें क्यास लगाए जा रहे हैं कि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए परदे के पीछे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है । और सबसे बड़ी हैरानी बात कि उक्त राजस्व निरीक्षक ,
जॉन 2 नगर निगम, बरेली की व्यक्तिगत मोटरसाइकिल पर 12 ट्रैफिक उलंघन के चालान के साथ साथ इंश्योरेंस भी नदारत है राजस्व को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है और आज तक यातायात विभाग को भनक तक नहीं ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks