जीरो ड्रग्स अभियान के चलाते हुए अवैध शराब के कारोबारियों को भेज रहें जेल

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में बुढ़ाना थानां पुलिस ने एक ओर शानदार कारनामे को दिया अंजाम

जीरो ड्रग्स अभियान को त्रिवगति से चलाते हुए अवैध शराब के कारोबारियों को भेज रहें जेल

मुजफ्फरनगर।
एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह के नेतत्त्व में अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली से अपराधियों में दहस्त बनाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में थानाप्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह व तेजतर्रार निर्भीक एस आई राकेश कुमार शर्मा हमेशा शातिर इनामी बदमाशों के लिए एक काल से कम नही हैं

तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा चलाये जा रहें जीरो ड्रग्स अभियान को त्रिवगति से चलाएं हुए है और अवैध शराब के कारोबारियों को उनके अंजाम तक पहुंचा भी रहें है

बुढ़ाना थानां पुलिस ने शानदार कारनामे को अंजाम देते हुए चोरी के कैंटर पर फर्जी भारतीय डाक विभाग लिखवाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की

थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान FCI गौदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण चोरी के आयशर कैंटर में फर्जी भारतीय डाक विभाग लिखवाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. वारिश पुत्र छोटे निवासी ग्राम देहरा गुसाई थाना बिलसी जनपद बदायुं।
2. सालिम पुत्र अमजद निवासी उपरोक्त।

बरामदगी-
1. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 05 पेटी (240 पव्वे) हरियाणा मार्का अवैध शराब।
3. 01 आयशर कैंटर चोरी का(फर्जी नम्बर प्लेट)।

नोट- अभियुक्तगण हरियाणा राज्य से सस्ते दाम में शराब को खरीदते थे तथा तस्करी कर अधिक मूल्य पर बेचने का कार्य करते थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks