इस गांव की समस्या नहीं सुलझा  रहे अधिकारी पीड़ित ने दी आत्मदाह  की चेतावनी

मामला ग्राम गंगोरा  पिपरिया ब्लॉक भोजीपुरा बरेली का है जहां ग्राम पंचायत व ब्लॉक की लापरवाही के के चलते  ग्राम वासियों ने जिला मुख्यालय बरेली पर सेठ दामोदरदास पार्क में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
राजनीति के दलदल में फंसा यह गांव अपनी सुंदरता  खो  रहा है गांव के बीडीसी के राजनीतिक प्रभाव के कारण पूर्व प्रधान के कार्यकाल के समय खुद हुआ नाला बंद करवा दिया गया जिससे दूषित पानी पीड़ित के आम के बाग में भरने लगा जिसमें आम के हरे-भरे पेड़ सूखने लगे उक्त समस्या के समाधान हेतु सांसद छत्रपाल  गंगवार  ब  वन राज्य मंत्री अरुण कुमार जी भी गांव की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे क्योंकि उनके सिफारिश पत्रों को बीडीसी अपनी ब्लॉक की राजनीति के संरक्षण में प्रभाव में समस्या का समाधान नहीं होने दे रहा
पीड़ित ओम प्रकाश शर्मा ने कहा है कि यदि कच्चे नाला  को जलाशय तक खुदवान की मांग को लेकर पहले जिला मुख्यालय पर अनशन करेंगे यदि फिर भी ब्लॉक प्रशासन उनकी बातों को नहीं सुनता है तो हताश , त्रस्त होकर दिनांक 11-11-2024 को विधानसभा सचिवालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के समक्ष आत्मदाह करेंगे धरना प्रदर्शन में परिवार के साथ ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया और समस्या का समाधान होने ना होने पर    रोश व्यक्त किया

About The Author

KNLS Live team

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks