नगर पालिका परिषद द्वारा कराये गये विकास कार्य एस्टीमेंट एवं मानकों के अनुरूप नहीं,
जनआन्दोलन की चेतावनी- आशीष शर्मा

नगर पालिका परिषद द्वारा कराये गये विकास कार्य एस्टीमेंट एवं मानकों के अनुरूप नहीं,
जनआन्दोलन की चेतावनी- आशीष शर्मा
मोदी नगर 24 अगस्त । शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में नगर की जन समस्याओं को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष ने कहा कि विकास के नाम पर नगर की हालत पहले बद से बदतर हो गई है । नगर पालिका परिषद द्वारा आंशिक रूप से सिखैड़ा रोड से लेकर मोदी मंदिर मोदी नगर तक आर सी सी नाला निर्माण में लगभग दो करोड़ इक्कतर लाख रुपये लगा कर बेकार हो गये हैं । बीच में इलाहाबाद बैंक से लेकर अमर नाथ क्लिनिक तक नाला निर्माण कार्य नहीं कराया गया है एवं इस नाला निर्माण में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था एस्टीमेंट व मानकों के अनुरूप नहीं है तथा डिवाइडर से नाले की दूरी भी मानाकों के अनुरूप नही है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सड़कें टूटी पड़ी हुयी है जिससे आमजन को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है , यदि हल्की सी भी बारिश हो जाये तो सड़कों पर गन्दे पानी की निकासी ठीक से न होने कारण पानी सड़कों पर भर जाता है । हमारे जनप्रतिनिधि गन्दे पानी की निकासी के वादे तो चुनाव में तो बात करते है, परन्तु बाद में पानी के निकासी के वादे भूल जाते हैं ? जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा ठेकेदार के माध्यम से नगर में सिवरेज का कार्य कराया जा कराया जा रहा है, सिवरेज कार्य में जगह- जगह गड्ढे खोद दिये हैं, उनको आशिंक रूप से भरा तक नहीं गया है । जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है ।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा मोदी नगर में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है । नगर पालिका परिषद विकास कार्यों के ठेके तो छोड़ देती है परंतु कार्य को समय से पूरा नहीं करवा पाती है। फर्म व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी नहीं करती है ,और न फर्म व ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय से कार्य पूरा न करने पर आर्थिक दण्ड लगाती है ? क्योंकि नगर पालिका परिषद के निर्माण विभाग के अधिकारी संबंधित अधिकारी व चेयरमैन मे बंदर- बाट अधिक होने के कारण विकास कार्य मानकों एवं एस्टीमेंट के अनुरूप नहीं हो पाते हैं । नगर पालिका परिषद ने सिखैड़ा रोड से लेकर मोदी मंदिर मोदी नगर तक जो नाला निर्माण कराया गया है इससे क्या वास्तव में पानी की निकासी हो पाएगी यह आमजन की सोच से बाहर की बात है ? इस नाला निर्माण में अनिमितताएं ही अनिमितताएं हैं । बैठक में निर्णय के उपरांत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्य एस्टीमेंट एवं मानकों के अनुरूप नहीं किये गये तो शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पालिका के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ा जायेगा ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के नियुक्त महासचिव राधा कृष्ण शर्मा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मन्जुला शर्मा, नंद किशोर शर्मा, आत्मा प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि मोदीनगर शहर आज जिस हालात से झूझ रहा है कही सड़के टूटी पड़ी है जगह-जगह सिवरेज के काम के कारण गलियां टूटी पड़ी है लोगों को घरो में आने जाने में भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है आज शहर में विकास के हालात बहुत खराब है। बैठक में सभी ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने की बात कही जिससे जनता की आवाज को ओर बुलंद तरीके से रखा जा सकें।
बैठक में ईशांत सहगल, रजत राणा, राहुल शर्मा, सुनील कुमार एड0, अभय शर्मा, आरिफ रीजवी, राजकुमार उपाध्याय, हिमांशु कुमार डांगी सहित काग्रेंसजन उपस्थित रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks