
_प्रांतीय कार्यक्रम नवरात्रों के 9 दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है_।
*आज नवरात्र के प्रथम दिन मंच द्वारा छोटी कन्याओं के बीच कलर पेंसिल सेट का वितरण किया गया।*
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन जी अध्यक्ष राहुल केडिया सचिव अंकित सराओगी उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक युवा निखिल झुनझुनवाला और युवा रवि अग्रवाल सहसचिव आयुस धनधरिया उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसके अलावा मंच सदस्य आप कुछ नया करना चाहे तो आपके विचारों के साथ आपका स्वागत करता है।
*मारवाड़ी युवा मंच*