समाज कल्याण राज्य मंत्री ने 11 दिवसीय रामलीला मंचन का फिता काटकर किया शुभारम्भ


सोनभद्र

चोपन/सोनभद्र – नगर की सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ बुधवार की देर साम मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ व विशिष्ठ अतिथि चेयरमैन उस्मान अली ने फीता काटकर किया तत्पश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया। गौरतलब है कि श्री श्री रेलवे रामलीला समिति के पदेन अध्यक्ष पूर्व मध्य रेलवे मण्डल यातायात प्रबंधक तौसीफ उल्ला की अध्यक्षता में आयोजित 11 दिवसीय रामलीला मंचन का अयोजन किया गया है। बताते चलें कि रेलवे रामलीला समिति के तत्वावधान में 11 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने सामूहिक रूप से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। वहीं रामलीला समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी अगली पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है साथ ही आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी,दिनेश गर्ग,अभिषेक सिंह पिंकू,आशीष कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव,नीरज भाटिया, सतनाम सिंह,प्रदीप अग्रवाल, उमेश सिंह सीआईटी, पतविंदर सिंह,हिरालाल वर्मा,राजू खान, राकेश कुमार चौरसिया, राजन जायसवाल,राजू चौरसिया,धर्मेंद्र जायसवाल, राधा रमण पाण्डेय,अंकित पांडेय, तीर्थ राज शुक्ला,अनिल जायसवाल, नागेंद्र यादव, सुरेश जायसवाल, अनीस अहमद, जितेन्द्र जायसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्य विकास उर्फ़ बिट्टू सिंह ने किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks