यूपी के खादी आश्रमों में उत्पादों पर अगले 108 दिन तक मिलेगी बड़ी छूट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया कि इस दौरान लोग खादी की कोई वस्तु जरूर खरीदें.
स्वदेशी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट करें.
स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करें.
सीएम ने कहा कि गांधी आश्रम में 108 दिन तक खादी के उत्पादों पर 25 फीसदी छूट दी जाएगी.
सीएम ने बापू की जयंती पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर की पुष्पांजलि की.
सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के महानायक थे.
महात्मा गांधी द्वारा राष्ट्र और मानवता के लिए किए गए उनके योगदान के प्रति देश कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है.
सीएम गांधी की जयंती पर लखनऊ स्थिति क्षेत्रीय गांधी आश्रम भी पहुंचे,
यहां उन्होंने चरखा चलाया और भजनों का आनंद लिया.
सीएम ने यहां खादी के वस्त्रों की खरीदारी कर ऑनलाइन पेमेंट किया.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी जब तक भारत की आजादी का मंत्र नहीं बना था, तब तक आजादी की लड़ाई एकजुट होकर नहीं दिख रही थी.
भारत की आजादी के आंदोलन के साथ महात्मा गांधी का जुड़ना और उसे स्वदेशी के साथ जोड़ने का जो अभियान रहा, इससे आजादी के लिए हर नागरिक के मन में गौरव व स्वावलंबन का भाव जागृत हुआ. खादी उसका प्रतीक बना.