ब्रेकिंग न्यूज़
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस संगीता चंद्रा के बहिष्कार का मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ रहा है।
अब हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने भी एकमत से प्रस्ताव पास किया है की जस्टिस संगीता चंद्रा का तबादला किया जाए। वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया गया है। उनके पति के सरकारी वकील होने की भी शिकायत की गई है। उनसे जुड़े अन्य मामलों में जिसमें काफी बड़ी संख्या में वकीलों ने हस्ताक्षर भी कर रखे थे। ये मामला भी बार की मीटिंग में रखा गया।
सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र मिश्रा पर जस्टिस संगीता की कोर्ट द्वारा अपराधिक अवमानना का मामला चलाए जाने के बाद से ये प्रकरण तूल पकड़ गया।
अवध बार, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बाद अब HCBA ने भी मोर्चा खोल दिया है।
आज लखनऊ बेंच में जस्टिस चंद्रा की कोर्ट का बहिष्कार किया गया जो अभी जारी रहेगा। बार की तरफ से सार्वजनिक लिखित बयान जारी किए गए हैं।
ये हाई प्रोफाइल मामला इलाहाबाद और लखनऊ में लीगल फ्रेटरनिटी के बीच सबसे ज्वलंत विषय बना हुआ है।