
एटा ~ अवैध शराब बरामदगी करने के लिए चलाये गए अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 10 लीटर कच्ची शराब व 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
1- थाना अलीगंज
दिनांक 23.08.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग के दौरान ग्राम अगौनापुर जाने वाले रास्ते से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीगंज एटा पर मु0अ0स0 286/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- किशनलाल पुत्र बाबूराम निवासी अगौनापुर थाना अलीगंज एटा।
बरामदगी
1- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब।
2- थाना निधौली कला
दिनांक 23.08.2020 को थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग के दौरान सौरखा मोड़ से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना निधौली कला पर मु0अ0स0 238/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- मुकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला बड़ा बाजार थाना निधौली कलां एटा।
बरामदगी
1- 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब।
3- थाना सकीट
दिनांक 23.08.2020 को थाना सकीट पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी / चेकिंग के दौरान ब्लॉक सकीट तिराहे से 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकीट पर मु0अ0स0 140/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- रिंकू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नगला बंजारा मजरा बाबली थाना सकीट एटा।
बरामदगी
1- 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब।