
एटा,
महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होना है। इसको लेकर जाटव पुरा बाल्मीकि बस्ती में बैठक का आयोजन करके वाल्मीकि मेला कमेटी का समाज के द्वारा गठन किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार मेला महामंत्री गनेश कुमार मेला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार खन्ना को
बनाया गया। मेला कमेटी की बैठक में समाज के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे। जिसमे मुकेश तेगा पूर्व मेल अध्यक्ष संतोष पाराशर अजय पाल पाथरे भारत उर्फ दीपू शिव शंकर अंजना सभासद मुन्नालाल पाथरे सुभाश दीप रघुवीर प्रसाद दिनेश लल्ला रवि चौहान विनीत कुमार संतोष कुमार रूप किशोर सुनील कुमार राजेंद्र महात्मा शशि कुमार संजीव कुमार श्रद्धानंद अनुरागी पीयूष पाराशर प्रियांशु पाराशर आदि समाज के लोक उपस्थित