
एटा पुलिस को मिली एक और सफलता ~ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 530 ग्राम सफेद नशीला पाउडर (डायजापाम) व अवैध असलहा कारतूस सहित एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 530 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर व अवैध असलहा कारतूस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 23.08.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलीगंज रोड खेमका पेट्रोल पम्प से पहले बनी झुग्गियों के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से 530 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर व एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर एटा पर *मुअसं- 559/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व मुअसं- 560/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
- अमर उर्फ पेटुआ पुत्र राजू निवासी हिन्दू नगर कोतवाली नगर एटा।
बरामद मालः-
- 530 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर।
2- 01 अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस।