
#एटा…
ग्रामीणों नें सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पर किया हमला,पीछे से पकड़कर गिराया फिर फाड़ी शर्ट और सरकारी गाड़ी पर किया पथराव
निधौलीकला थाना क्षेत्र मेँ चल रहे ग्रामीणों के धरने मेँ पहुंचे थे एस डीएम सदर के साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता
डीएम आवास पर देर रात घटना की जानकारी देने पहुंचे अधीक्षण अभियंता सिंचाई
*सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया,वो जिलाधिकारी के निर्देश पर निधौलिकला स्थित रफतनगर सेंथरा और सोरखा गांव के बीच में एसडीएम सदर के साथ जलभराव की समस्या को देखने गए थे,जहां ग्रामीणों का धरना चल रहा था,अचानक से पहले दो पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में विवाद हुआ, फिर जैसे ही मैं अपनी सरकारी गाड़ी में बैठने को हुआ,मुझे भीड़ में से किसी ने खींचकर नीचे गिरा दिया,मेरे साथ अभद्रता की,मेरी टीशर्ट तक फाड़ दी गई,मेरी सरकारी गाड़ी पर पथराव भी किया