
एटा,जय निषादराज!! महामना डा. संजय कुमार निषाद मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जिन्दाबाद जिन्दाबाद ***आज शुक्रवार को तहसील सदर के सभागार में आयोजित मत्स्य पालन पट्टा आवंटन शिविर के दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप द्वारा बतौर मुख्य अतिथि मत्स्य पालकों को माननीय प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देकर लाभान्वित होने के लिए आव्हान किया गया , साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि शासनादेश के अनुपालन में मत्स्य पालन पट्टे वरीयता क्रम से मछुआ समुदाय तत्पश्चात अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को ही आवंटित किऐ जावें ! इस अवसर पर नायब तहसीलदार मारहरा सुशील राजपूत, मत्स्य निरीक्षक सदर रणजीत सिहं, निषाद पार्टी के प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य, जिला महासचिव पं. सुभाष उपाध्याय, जिला सचिव उमाशंकर कश्यप आदि लोग मौजूद रहे !