
बरेली :: शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक से 43 लाख रुपये का डीजल लेकर पैसे न चुकाने के आरोप में तीन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों ट्रांसपोर्टरों ने पेट्रोल पंप से डीजल लिया और फिर अचानक आना जाना बंद कर दिया,जब पेट्रोल पंप मालिक ने बकाया रकम की मांग की, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जांच और आदेश पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महानगर कॉलोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भमोरा के गांव सिरोही में उनके सास-ससुर के नाम पर पेट्रोल पंप है, जिसका संचालन वह स्वयं करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली के करगैना निवासी विवेक चौहान, राहुल चौहान और मानवेन्द्र प्रताप सिंह नामक तीन ट्रांसपोर्टर लंबे समय से अपनी गाड़ियों में उनके पंप से डीजल भरवाते आ रहे थे। इस दौरान करीब 50 लाख रुपये की उधारी हो गई। जब अजय कुमार गुप्ता ने उनसे बकाया रकम की मांग की, तो आरोपियों ने कुछ पैसे दिए, लेकिन 43 लाख रुपये का भुगतान करने से इंकार कर दिया। साथ ही, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
अजय कुमार गुप्ता ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों में से एक, राहुल चौहान, पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में भी कार्रवाई हो चुकी है वह रामपुर जिला कारागार में भी बंद रह चुका है ।।