#पटियाली विधानसभा क्षेत्र के नरदोली गांव में जल भराव की समस्या का समाधान हो: अब्दुल हफीज गांधी

कासगंज,नरदोली: पटियाली विधानसभा क्षेत्र के गांव नरदोली के आसपास और खेतों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। इसका कारण यह है कि जो नाला बना हुआ है उसका ढलान जहां पानी जमा है उसी तरफ है। यदि नाले को खोदकर गहरा कर दिया जाए और उसका ढलान गांव के दूसरी तरफ कर दिया जाए तो पानी आसानी से निकल सकता है। इस समस्या का एक समाधान यह भी है कि गांव में जो प्राइमरी स्कूल के पास और रामवीर सोलंकी जी के घर के पास जो दो पुलियां हैं, उन पुलियाओं को चौड़ा करके और ऊपर उठाकर बनाया जाए तो पानी का निकास संभव हो सकता है। मैं कासगंज जिला प्रशासन से आग्रह करूंगा कि नरदोली में जो जल भराव की समस्या है उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
पहला समाधान: नाले का ढलान गांव के दूसरी तरफ किया जाए और इसकी खुदाई की जाए।
दूसरा समाधान: नरदोली में जो दो पुलियां हैं उनको चौड़ा करके और ऊपर उठाकर बनाया जाए।
आशा करते हैं कि जिला प्रशासन इन समाधानों की तरफ ध्यान देगा।
#किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए तथा केसीसी मांफ किया जाए।
#गांव में डॉक्टरों की टीम भेजी जाए।