एटा।

एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.09.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 10 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।*थाना जलेसर* 1.जफरुद्दीन पुत्र अब्दुल रहमान ग्राम हसनगढ़ थाना जलेसर एटा।
- सुराजुद्दीन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम हसनगढ थाना जलेसर एटा
- धर्मवीर पुत्र मक्खन सिंह निवासी मौ0 शेरगंज थाना जलेसर एटा
- गफ्फार उर्फ अभिताप पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मौ0 गढीमान खाँ थाना जलेसर एटा
- बन्टी उर्फ नरेश पुत्र स्व0 लाल सिंह निवासी ग्राम अल्लैपुर थाना जलेसर एटा
- छिग्गा पुत्र भंवर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पवरा थाना जलेसर एटा
- सईउद्दीन पुत्र बईउद्दीन निवासी ग्राम महकी खुर्द थाना जलेसर एटा
- रामबाबू पुत्र तहसीलदार निवासी पिलखुन थाना जलेसर एटा।
थाना पिलुआ
- विजयपाल पुत्र फिरंगीलाल निवासी कस्बा व थाना पिलुआ जनपद एटा।
- देवेन्द्र सिंह उर्फ टाटा पुत्र जयपाल निवासी कस्बा व थाना पिलुआ जनपद एटा।