एटा ब्रेकिंग*

बाबूगंज मार्केट में संतोष कलेक्शन कपड़ा का दुकान में बड़ी घटना होने से बाल बाल बची।
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगे दो अलग अलग मीटर में लगी आग।
दुकान में मौजूद दुकानदार और लोगों ने जैसे तैसे लाइट कटवा कर मीटर में लगी आग को बुझाया।
मौके पर आग लगने की स्थिति इस प्रकार थी कि लोगों में भारी डर पैदा हो गया था।
गनीमत रही कि जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी लोगों ने लगी आग पर काबू कर लिया मौके पर लाइनमैन आ चुके हैं।