समिति ने किया अज्ञात पुरूष का अंतिम संस्कार

एटा…*
*समिति ने किया अज्ञात पुरूष का अंतिम संस्कार*

■ संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा ने कोतवाली नगर जनपद एटा का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर कराया।
■ अज्ञात पुरूष की उम्र लगभग 45 वर्ष थी।
■अज्ञात पुरूष अचेत अवस्था में अलीगंज चुंगी के पास मिला था।
■जिसको मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
■कोई पहचान न होने पर समिति ने आगे बढकर अंतिम संस्कार कराया।
■अज्ञात पुरूष के अंतिम संस्कार कानपुर निवासी अतुल वर्मा के सहयोग से किया गया।
■समिति ने अतुल वर्मा जी का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks