ट्यूशन के लिए घर से निकली लड़की की लाश मिली

फतेपुर,14 सितंबर की शाम 4 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकली 14 साल की शाइस्ता (परिवर्तित नाम) निवासी बिंदकी, ज़िला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश, जब शाम 6 बजे तक घर नहीं पहुंची तो लड़की के घरवालों को चिंता हुई।
उन्होंने ढूंढने का प्रयास किया…
अगले दिन 15 सितंबर को लड़की की लाश मिली…
लड़की की बड़ी निर्ममता से हत्या की गई थी…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की 4 महीने की गर्भवती थी…
ऑनर किलिंग के शक में पुलिस लड़की के परिवार के करीबियों को उठा ले गई….
आज जब APCR की टीम आभा शुक्ला, एडवोकेट याकूब कुरैशी, एडवोकेट शरीफ, एडवोकेट नोफ़िल, समाज सेवी राशिद खान और मक़सूद अहमद फैक्ट फाइंडिंग के लिए बिंदकी पहुंचे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए…
उनके तथ्यों में वहां के एक भाजपा से जुड़े लड़के का नाम सामने आया है जो मृतका के घर पर पहले ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था…
वहीं अखबारों का कहना है कि हत्या किसी रिटायर प्रशासनिक अधिकारी के बेटे ने की है… और पुलिस ने शक के आधार पर उसको उठा लिया है…
पुलिस की जांच और फैक्ट फाइंडिंग टीम के तथ्य मैच नही कर रहे…

APCR इस मामले में मृतका को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है…

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks