
एटा,जैथरा नगर में भगवान परशुराम द्वारा के अति शीघ्र लोकार्पण के लिए दिया गया ज्ञापन! आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को ब्रह्म समाज एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में एक ब्राह्मण प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण दीक्षित के आवास पर पहुंचा और वहां से कलेक्ट्रेट एटा में जाकर श्री अरुण दीक्षित के नेतृत्व में अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रभारी स्थानीय निकाय श्री सत्य प्रकाश को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर ब्राह्मण समाज की मांग रखते हुए कहा गया कि एटा जनपद के नगर जैथरा नगर पंचायत द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि नगर में चार द्वार चार महापुरुषों के नाम पर निर्मित किए जाएंगे जिसमें पोस्ट ऑफिस रोड जैथरा वाले द्वार का नाम भगवान परशुराम द्वार रखा जाएगा वर्तमान में उक्त द्वारका 80% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है अतः अति शीघ्र भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण किया जाए !प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव मिश्रा के साथ-साथ अनुभव पाठक ऐडवोकेट, संदीप पांडे, सृष्टि शर्मा ,संजीव दुबे ,सौरभ मिश्रा, अतुल दीक्षित ,सोनी वशिष्ट ,प्रवेश मिश्रा,विकास मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,पियुष कृष्ण दुबे, ऋतिक मिश्रा, गोविंद मिश्रा ,विक्रांत पचौरी आदि सहित दर्जनों ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे! इस संबंध में श्री सत्य प्रकाश द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह तत्काल इस संबंध में अपेक्षित निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जैथरा को निर्गत कर उसकी प्रति प्रतिनिधि मंडल को प्रदान कर उक्त कार्य अविलंब पूर्ण कराया जायेगा!