
गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर सवार अराजकतत्वों ने मुस्लिमों के घरों में डाला गुलाल व धर्म स्थलों को बनाया निशाना, माहौल बिगाड़ने की कोशिश वीडियो वायरल
एटा जनपद के कस्बा मारेहरा में बीते मंगलवार को गणेश विसर्जन के लिए जा रहे यात्रा में शामिल अराजकतत्व के लोगों द्वारा मुस्लिम घरों और धार्मिक स्थलों पर डाला गुलाल कस्बे की शांति भंग करने की कोशिश मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाना मारेहरा में लिखित में शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें पहला मामला थाने के पास बड़ा बाजार का है बड़ा बाजार निवासी मुहम्मद शकील ने लिखित में तहरीर दी और बताया कि दुकान के ऊपर बने कमरे की खिड़की से ट्रैक्टर पर सवार हुड़दंग कर रहे अराजकतत्वों ने पीड़ित के कमरे में गुलाल डाला। वहीं दूसरा मामला कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला का है चौहट्टा निवासी नाज़िम अपनी दुकान पर बैठा था तभी गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान नाम दर्ज लोगों ने माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर पीड़ित की दुकान पर गुलाल फैंक दिया पीड़ित द्वारा विरोध करने पर मारपीट की धमकी देने लगे वहीं पीड़ित ने विवाद न चाहते हुए थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।