फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंग

बारूद विस्फोट अपडेट
विस्फोट के मुख्य आरोपी के साथ पुलिस की हुए मुठभेड़
नौशहरा में बारूद विस्फोट कांड का मुख्य आरोपी था भूरा उर्फ नवी अब्दुल्ला
पुलिस की घेराबंदी देख कर आरोपी भूरा ने किया पुलिस टीम पर फायर
पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में आरोपी भूरा के पैर में लगी गोली
घायल आरोपी को उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
एक दिन पूर्व की रात्रि में 10:15 बजे हुआ था बारूद भंडारण गोदाम में विस्फोट
विस्फोट में 5 लोगो की गई थी जान लगभग 10 लोग हुए थे गंभीर घायल
विस्फोट से एक भैंस और 7 बकरियों की गई थी जान
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने किया था राहत कार्य
जिला अधिकारी व एसएसपी ने तत्काल लिया संज्ञान आरोपी के अन्य बारूद भंडारण वाले स्थानों को किया सीज
11 साल से बारूद के ढेर पर बैठा था नौशहरा गांव , कुफिया तंत्र हुए फैल
लाइसेंस लेकर बिना मानक के आरोपी द्वारा नौसहरा गांव में कई ठिकानों से किया जा रहा था अवैध बारूद का कारोबार
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए डीएम और एसएसपी के द्वारा लगाई गई थी कई टीम