
तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे क्षेत्र के कई हिस्सों की बत्ती गुल।
सोनभद्र
चोपन/सोनभद्र – नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार से ही तेज हवा के साथ हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जहां सोन नदी अपने उफान पर है तो वहीं मूसलाधार बरसात और तेज हवा के कहर से सड़क सहित घरों पर दर्जनों पेड़ गिरने से अफरा तफरी मची रही पेड़ की चपेट में आने से कई जगह बिजली के पोल टूट गए तार जमींदोज हो गए कई गाँवों में विधुत आपूर्ति प्रभावित चल रही है। तेज हवा और पानी के कहर से ग्रामीण इलाके में कई जगह कच्चा घर गिरने से कई लोग बेघर हो गए। सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई जगह पेड़ धराशाई हो गए आवागमन बाधित हो गया सुचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए कर्मचारियों को निर्देशित किये वहीं बरसात की वजह से विधुत आपूर्ति भी बाधित हो गई बिजली कब तक बहाल होगी इस पर विभागीय अधिकारी संसय में हैं।कहा जा रहा है कि बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं।तेज बारिश और हवा से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है लोग घरों में कैद है तो जरूरी काम धंधा वाले लोग ही बाहर निकल रहे हैं।लगातार हो रही बारिश में विश्वकर्मा पूजा प्रभावित हुआ तो कही कहीं लोग केवल औपचारिकता पूरी करने में लगे रहे। बताते चलें कि चोपन नगर में विश्वकर्मा पूजा पर मेले का माहौल रहता है जहां सैकड़ों गांवों के लोग दर्शन पूजन कर भांति भांति के व्यंजनों से सजी दुकानों पर पहुंच कर लुत्फ उठाते हैं परंतु इस बार बरसात ने माहौल ही किरकिरा कर दिया दुकानदार जो काफी दिनों से आज के दिन का इंतजार कर रहे थे उनका लंबा नुकसान हुआ|