एएसपी ने रात्रि में किया थाना सकरौली का आकस्मिक निरीक्षण, सभी थाने हुऐ एलर्ट

एटा ! गत सोमवार की रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिंह द्वारा जलेसर सर्किल क्षेत्र के थाना सकरौली का किया औचक निरीक्षण किया गया ! जिसमे पत्रावलियों का निरीक्षण कर गस्त /पिकेट ड्यूटी का समय से निकलने, चोरी नाकाबजनी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गऐ ! रात्रिकालीन समय के दौरान थाना सकरौली पर पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्युटियों पर मुस्तैद मिले ! एएसपी राजकुमार सिहं के रात्रिकालीन ड्युटीरत पुलिस कर्मियों की आकस्मिक चैकिंग से जिले के सभा थाना क्षेत्र एलर्ट मोड पर आ गऐ है जिससे रात्रिकालीन घटनाओं का सूचकांक काफी नीचे आ गया है और आम आदमीे राहत महसूस करने लगा है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks