
एटा ! गत सोमवार को सुबह की भोर में जलेसर क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर मढी से अपनी अपनी सायकिलों पर सवार होकर निकले तीन किशोरों को लापता होने के बाद एसएसपी श्याम नरायण सिह के निर्देशन में गठित पुलिस की तीन टीमों ने कडी मशक्कत के बाद सुरागरशी करते हुऐ हापुड से बरामद कर लिया है ! अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिहं ने लापता हुऐ तीनो किशोरो के बरामद होने की पुष्टि की है तथा बताया है कि तीनो किशोर को वापस लाया जा रहा है ! ञातव्य हो कि गांव सिकन्दरपुर मढी के रहने वाले राकेश, रानू व अंशुल अपनी साइकिलों पर सवार होकर गांव से निकले तथा कुछ घन्टो बाद बगल के थाना क्षेत्र सकरौली के गांव उदीगढी में राकेश अपने साथियों को नाना के घर खाना खिलाने ले गया जहां से तीनो किशोर पुन: साइकिलों पर सवार होकर लापता हो गऐ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायण सिह द्वारा गत सांय उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर अपने आवास पर संबधित पुलिस अफसरों को बुलाकर एक बैठक करते हुऐ तीनो किशोरों को अति शीघ्र बरामद किऐ जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिऐ गऐ थे !