सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) से विधायक विनय वर्मा पर उन्ही के लोगों ने लगाया गंभीर आरोप।
सर्राफा व्यापारियों ने विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा पर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप जारी किया लेटर।
जारी लेटर में सर्राफा व्यापारियों ने चुनाव के समय व चुनाव के बाद विधायक विनय वर्मा को दिया था पैसा अब मांग रहे हैं वापस।
धनराशि वापस मांगने पर विधायक वर्मा दे रहे जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमे में फसाने की कह रहे बात।
सर्राफा व्यापारियों ने अपने समाज के लोगों से विधायक विनय वर्मा द्वारा विश्वासघात एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकत्र होकर न्याय दिलाने की कर रहे मांग।
सर्राफा व्यापारी में अजय सोनी दीपक वर्मा कंचन वर्मा अरविंद सोनी सहित आदि लोगों ने लेटर जारी कर जिम्मेदारों से इंसाफ व मदद की लग रहे गोहार।