
सिंदरी बी आई टी,रांगामाटी एवं ग्रामीणो ने परंपरागत कर्मा पूजा का आयोजन, कर कर्मा पूजा मनाया एवं रोचक कथा सुनाई गई।
सिंदरी: 14 सितंबर को सिन्दरी बी आई टी , में छात्रों ने कर्मा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर बी आई टी के निदेशक पंकज राय मुख्य रूप से उपस्थित हुए।,रांगामाटी एवं ग्रामीणो ने बड़े धूमधाम से कर्मा पूजा मनाया वहीं रांगामटिया स्थित अमर शक्ति क्लब के पास महिलाओं ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ कर्मा पूजा का आयोजन किया। इस आयोजन में मीना कुमारी, पिंकी कुमारी, बिंदु देवी, आरती देवी, बिंदु देवी, अंबिका देवी, मंजू देवी, मन्नु कुमारी, नंदनी कुमारी, गुनगुन कुमारी,और संजना कुमारी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया। पूजा के दौरान कर्मा पूजा से जुड़ी एक रोचक कथा भी सुनाई गई, जिसमें सात भाई – उरांव, चेरो, हो, बिरहोर, मुंडा, असुर, और संथाल की कहानी का जिक्र हुआ। ये सातों भाई व्यापार के लिए दूर जाते थे, और उनकी पत्नियां उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार करती थीं। कर्मा पूजा के माध्यम से इस प्राचीन कथा को पीढ़ियों तक जीवित रखा जाता है।