
सिन्दरी गौशाला डी ए भी उच्च विद्यालय टासरा में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया।807आवेदनको द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त जमा किया गया।
सिन्दरी , धनबाद । बलियापुर एवं झरिया प्रखंड के सिन्दरी अंचल वार्ड नं 53 डी ए भी उच्च विद्यालय में शुक्रवार 13 सितंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मुख्य रूप से साफ सफाई जन्म -मृत्यु, स्ट्रीट लाइट जल संयोजक, सड़क नाली से संबंधित, श्रम विभाग,वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मैईया योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिजली विभाग, सारथी योजना, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड आधार कार्ड सुधार आदि के स्टॉल लगाए गए। जिसमें वृद्धा पेंशन 125 विधवा 01 दीवयगंजन 03 ऑन 119 राशन कार्ड संशोधन 138 बिजली संबंधित 01 सावित्रीबाई फुले 38 स्वास्थ्य 65 कौशल विकास 09 सर्वजन पेंशन 308 कुल 807 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । इस स्टालों में को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा आवेदन लेकर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जा रहा था। इस अवसर पर अंचल अधिकारी झरिया राम सुमन प्रसाद ने उपस्थित सभी नागरिकों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सकता है। आज के शिविर काफी भीड़ देखी गई। मौके पर झरिया सहायक नगर आयुक्त मोटाई बांद्रा, विश्वनाथ भगत सिटी मैनेजर, सी आई झरिया अभय कुमार सिंहा, सुपरवाइजर सत्येंद्र मरांडी, पार्षद चंपा देवी,सफल इंडिया के सदस्यों के द्वारा सहयोग सचिव प्रदीप महतो, झामुमो मलई चंद्र महतो, मिहिर मंडल,अशोक महतो एवं सावित्री पांडे उपस्थित हुए ।