
*विदाई के वक्त IPS की आंखों से छलके आँसू….बेहद भावुक लम्हे*
उत्तर प्रदेश:औरैया जिले की एसपी रही चारू निगम विदाई के वक्त भावुक हो गईं,उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े
बता दें कि औरैया से गाजियाबाद पीएसी में स्थानांतरण होने के बाद IPS चारु निगम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने पहुँची थीं ….इसी दौरान वह बुजुर्गों से मिलकर भावुक हो गईं और उनकी आँखों से आंसू बह निकले