हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पूर्व की रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

घटना का विवरण –
दिनांक 06.09.2024 को थाना कोतवाली देहात पर वादी श्री ओमवीर पुत्र रामखिलाड़ी निवासी भमोरी खुर्द थाना दादों जनपद अलीगढ़ द्वारा इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 06.09.2024 को वादी अपने साले विवेक पुत्र गौतरन निवासी अंबारी थाना कोतवाली देहात जिला एटा के साथ अपनी मोटरसाइकिल से तारीख करने एटा आ रहा था, रास्ते में मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने कासगंज रोड एटा पर पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें वादी तथा वादी का साला एक गड्ढे में गिर गए और कार से उतरकर शिवचरन व शिवकुमार पुत्रगण कप्तान सिंह, टीटू उर्फ विजय शंकर व सत्यप्रकाश पुत्रगण राज कुमार निवासीगण ग्राम अंबारी थाना कोतवाली देहात जिला एटा ने वादी तथा वादी के साले को जान से मारने की नीयत से डंडा, बांका व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वादी के साले की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं-356/2024 धारा- 103(1) बीएनएस बनाम 04 अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 10.09.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को समय करीब 23:30 बजे गंजडुंडवारा रोड अंडर पास के करीब से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिंदु –

  1. अभियुक्तों ने बताया की करीब एक वर्ष पूर्व मृतक विवेक ने अभियुक्त के भाई की हत्या की थी।
  2. अभियुक्त अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में था।
  3. मृतक विवेक व उसका परिवार अपने गांव अंबारी में जमीन बेचकर अपने बहनोई के यहां रहने लगे थे।
  4. मृतक व मृतक के बहनोई की तारीख पर आने की सूचना अभियुक्त के साथी शिवचरण ने दी थी।
  5. अभियुक्त सत्य प्रकाश व चचेरे भाई मुकेश ने अपने भाई के साथ मिलकर विवेक की हत्या कर दी। नोट – पूर्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा घटना में वांछित अभियुक्त टीटू उर्फ विजय शंकर उर्फ गिरिजा शंकर पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अंबारी थाना कोतवाली देहात एटा को घटना में प्रयुक्त बांका व कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –

  1. सत्यप्रकाश पुत्र राजकुमार
  2. मुकेश पुत्र बलवीर निवासीगण ग्राम अंबारी थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. प्र0नि0 निर्दोष सिंह सेंगर
  2. उ0नि0 विपिन कुमार
  3. का0 धर्मेंद्र कुमार
  4. का0 प्रमोद कुमार
  5. म0का0 राधा
  6. का0 विष्णु कुमार
  7. का0 अमित कुमार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks